जदयू नेता के निधन पर शोकसभा आयोजित
आलमनगर जदयू कार्यालय में जदयू के वरीय नेता अंबिका शर्मा के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया.
आलमनगर. आलमनगर जदयू कार्यालय में जदयू के वरीय नेता अंबिका शर्मा के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने स्व अंबिका शर्मा के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. विधानसभा उपाध्यक्ष सह स्थानीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व शर्मा सच्चे व समाजवादी विचारधारा के व्यक्ति थे. उनकी क्षति की भरपाई नहीं की जा सकती है. वे सच्चे व ईमानदार छवि के व्यक्ति थे. इस मौके पर जदयू नेता राजेश्वर राय, पेक्स अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, अमरेंद्र चंद्रवंशॊ, सेठ राय, सुचिंद्र यादव, धर्मेंद्र मंडल, संजय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने स्व शर्मा के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सभा की अध्यक्षता भाजपा नेता सुबोध ऋषिदेव ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है