स्मार्ट प्रीपेड मीटर के विरोध में कांग्रेस ने चलाया जागरूकता अभियान
स्मार्ट प्रीपेड मीटर के विरोध में कांग्रेस ने चलाया जागरूकता अभियान
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जागरूकता अभियान चलाकर स्मार्ट प्रीपेड मीटर का विरोध किया. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष राम लखन यादव ने बताया कि बीसबारी पंचायत के झंझरी, पीरनगर पंचायत से होते हुए ग्वालपाड़ा पहुंचकर लोगों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर की खामियां बताते हुए स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगाने के लिए जागरूक किया. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के इस मीटर को किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार अम्बानी और अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए लोगों को मुकदमा का भय दिखाकर जबरन टैक्स वसूलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व ऊर्जा सचिव संजीव हंस इसी प्रीपेड मीटर इंस्टॉल करने वाली कंपनी से मोटी रकम उगाही करने की वजह से जेल में बंद हैं. इसके बावजूद स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के लिए लोगों को परेशान किया जा रहा है. मौके पर मो इजहार, मो गफ्फार अली, रामचंद्र यादव, चंद्रकिशोर ठाकुर, मो शोएब आलम, निरंजन कुमार झा, राजकिशोर मेहता, प्रिंस कुमार, झुनकू कुमार, चंदन कुमार आदि ने जागरूकता अभियान में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है