पटना में लाठीचार्ज के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
पटना में लाठीचार्ज के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
प्रतिनिधि, घैलाढ़
पटना में बिहार यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित बिहार विधानसभा घेराव में शामिल युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेसी ने प्रदर्शन किया, जिसका नेतृत्व कांग्रेस ओबीसी के जिलाध्यक्ष एसके सौरभ ने किया. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि सीएम अपनी कुर्सी बचाने में जुटे हुए हैं. बेरोजगारी, पेपर लीक, अग्निवीर, भ्रष्टाचार, बेलगाम अपराध जैसे मुद्दों पर सवाल उठाने वाले नौजवानों पर लाठी डंडे बरसाया जाता है. सुशासन के नाम पर पूरी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. उन्होंने कहा कि पुलिसिया दमन का सहारा लेकर कांग्रेस नेताओं पर लाठियां बरसायी गयी, जो निंदनीय है. प्रदर्शन में गजेंद्र यादव, विद्यानंद यादव ,बद्री यादव, गंगा मंडल, राकेश कुमार, अनिल कुमार, नितीश कुमार, बच्चन तांती, अनमोल कुमार, शंकर कुमार, नरेश कुमार, सुभाष पासवान, अखिलेश यादव, राजेश कुमार, इम्तियाज आलम, राजेश ठाकुर, अनिल ठाकुर, प्रिंस कुमार, नीतीश कुमार आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है