22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरावे की महिला कांस्टेबल ने समस्तीपुर पुलिस लाइन में की आत्महत्या

तरावे की महिला कांस्टेबल ने समस्तीपुर पुलिस लाइन में की आत्महत्या

प्रतिनिधि, गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कौड़िहार तरावे पंचायत के तरावे निवासी महिला कांस्टेबल ने समस्तीपुर पुलिस लाइन में आत्महत्या कर ली, जिसका शव तरावे लाकर दाह संस्कार किया गया. इस बाबत समस्तीपुर पुलिस लाइन के पदाधिकारी ने बताया कि उक्त महिला कांस्टेबल स्नान करने के लिए बाथरूम गयी थी, जहां दुपट्टा के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली. कांस्टेबल के आत्महत्या का पता तब चला जब दूसरी महिला कांस्टेबल स्नान करने गयी. उसने देखा कि वंदना ने फांसी लगा ली है. इसकी सूचना पदाधिकारियों को दी. वहीं दूसरी तरफ वंदना का शव गांव में पहुंचते ही पूरा गांव गमगीन हो गया. मृतका के पिता विजेंद्र यादव, माता सुमित्रा देवी ने बताया कि मेरी बेटी सुशील स्वभाव की थी. उनसे किसी का कभी कोई झगड़ा या मतभेद नहीं था. उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन कम से कम दो बार फोन पर बात होती थी. किसी तरह की कोई डिप्रेशन या परेशानी की बात आज तक हमलोगों से नहीं बतायी. हमें नहीं लगता है कि मेरी पुत्री सुसाइड की है. मैं विभाग से कहना चाहता हूं कि मेरी बेटी की मौत हो हुई है, उसकी जांच हो और हमें न्याय मिले. बिजेंद्र यादव को तीन पुत्र व दो पुत्री है. बड़ा पुत्र फुलेंद्र कुमार रेलवे कार्यरत है. दूसरा पुत्र सुमन कुमार शिक्षक है. वही तीसरा पुत्र लाल कुमार आर्मी में है. वही एक पुत्री रोशनी कुमारी शादीशुदा है. सबसे छोटी पुत्री वंदना कुमारी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें