ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरा हवलदार, मौत
ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरा हवलदार, मौत
प्रतिनिधि,
मुरलीगंज
सहरसा-पूर्णिया रेलखंड के बीच मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरने से शनिवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी. स्टेशन अधीक्षक ने इसकी सूचना बनमनखी रेल पुलिस को दी. सूचना पर बनमनखी रेलवे थाना के सब इंस्पेक्टर कुंअर प्रसाद यादव, एसआइ लखींदर कुमार, सब इंस्पेक्ट बनमनखी वशिष्ठ कुमार घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सब इंस्पेक्टर कुंवर प्रसाद यादव ने कहा कि शव की पहचान भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगरा वार्ड एक निवासी मोतीउर रहमान (45) के रूप में हुई है, जो कि प्रतापगंज रेल थाना के हवलदार के रूप में कार्यरत था. स्थानीय लोगों का मानना है कि प्लेटफॉर्म नीचे रहने के कारण रात में पैर फिसल जाने के उपरांत ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है