जिले के 13 केंद्रों पर सिपाही भर्ती की परीक्षा आज

जिले के 13 केंद्रों पर सिपाही भर्ती की परीक्षा आज

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 9:38 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा

जिला मुख्यालय के 13 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा होगी. शनिवार को सभी केंद्रों पर वीक्षकों को परीक्षा के नियमों के बारे बताया. जिला मुख्यालय स्थित एसएनपीएम प्लस टू विद्यालय में रविवार को होने वाले केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा को लेकर वीक्षकों के साथ ब्रीफिंग किया.

इस दौरान सीएस अच्यूदानंद प्रसाद ने बताया कि परीक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये है. एसीएस डॉ मुस्ताक मोहम्मद व रमेश कुमार रमन, सीई भूपेन्द्र शर्मा व राजीव कुमार ने वीक्षकों जानकारी दी. विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि प्रत्येक परीक्षा कक्ष हॉल में प्रथम 24 परीक्षार्थियों या उससे कम परीक्षार्थियों पर दो वीक्षक प्रतिनियुक्त किये जायेंगे और प्रत्येक अतिरिक्त 24 परीक्षार्थियों के लिए एक अतिरिक्त वीक्षक प्रतिनियुक्त किये गये है. सभी प्रतिनियुक्त वीक्षक परीक्षा प्रारंभ होने के तीन घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर अवश्य पहुंचे. परीक्षा संचालन में संलग्न वीक्षकों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है. प्रवेश पत्र धारक अभ्यर्थी ही परीक्षा भवन कक्ष में प्रवेश करेंगे इसका विशेष ध्यान रखेंगे. परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले अर्थात 10:30 बजे पूर्वाहन के बाद किसी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं है.

सभी प्रतिनियुक्त वीक्षक सुनिश्चित हो लेंगे कि सीट प्लान के अनुसार परीक्षार्थियों का अनुक्रमांक-सह- फोटो स्टीकर बेंच डेस्क पर सुस्पष्ठ लिखा/चिपकाया गया है. परीक्षा कक्ष में प्रवेश के पश्चात् निर्धारित स्थान ग्रहण करने के बाद कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में विचरण नहीं करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version