संविधान हमारा ग्रंथ है तो धरती के भगवान हैं अंबेडकर : प्रो चंद्रशेखर
आरएसएस- भाजपा के लोग देश के महापुरुषों को अपमानित करने में लगे हैं
मधेपुरा
मधेपुरा के भूपेंद्र चौक पर राजद अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ द्वारा देश के तानाशाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. मुख्य वक्ता के रूप में पुतला दहन करते हुये प्रो चंद्रशेखर विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर संविधान हमारा ग्रंथ है तो इस धरती पर भगवान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हैं. अंबेडकर पर अमित शाह की आपत्तिजनक टिप्पणी से देश के बहुजन आहत हैं. बहुजन के सिरमौर को इस तरह अपमानित कर देश में कभी भी अमन, शांति कायम नहीं की जा सकती. सवा सौ करोड़ की आबादी वाले इस देश में करोड़ों लोग अंबेडकर साहब को भगवान मानते हैं. भाजपा-आरएसएस देश में उन्माद फैलाना चाहती है. उनके पुरखों ने भी अशोक चक्र का विरोध किया. संघ परिवार के लोग पहले दिन से हीं भारत के संविधान के बजाय मनुस्मृति को लागू करना चाहते थे, अंबेडकर ने यह नहीं होने दिया. पूर्व मंत्री ने कहा कि आरएसएस- भाजपा के लोग देश के महापुरुषों को अपमानित करने में लगे हैं.प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि हमारे नेता लालू प्रसाद एवं तेजस्वी प्रसाद यादव पूरी मजबूती से इन सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ खड़े हैं. वहीं बाबा साहेब अंबेडकर हमारे फेशन भी है, पैशन भी है, इंप्रेशन भी है और मोटिवेशन भी है.
देश से मोदी और अमित शाह को नैतिकता व मानवता बचाने के लिए इस्तीफा देना चाहिये.जिलाध्यक्ष जयकांत यादव ने कहा अंबेडकर साहब ने देश के दबे कुचले और वंचित वर्ग को अधिकार दिलाये उन्होंने संविधान के रूप में हमें सुरक्षा कवच दिया. उनका अपमान किसी भी सूरत में हमारी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी. मनु स्मृति के उपासकों के मन में अंबेडकर के प्रति हमेशा घृणा रहेगी, जिन्होंने जातिवादी आरएसएस को खारिज कर दिया था.
कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष योगेंद्र राम ने कहा कि दलित, शोषित, पीड़ित एवं वंचित के पुरोधा है अंबेडकर को अपमानित करके हमें नीचे दिखाने का दूस्साहस किया है.कार्यक्रम में रिंकू देवी, विकास कुमार, जय कुमार राम, कृष्ण कुमार राम, विष्णु देव राम, अजय राम, आलोक कुमार मुन्ना, पंकज यादव, संजीव कुमार, रीतेश कुमार यादव, डॉ राजेश रतन मुन्ना, सोनू यादव, निखिल यादव, चंदन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है