ग्रामीणों के सहयोग से विंध्यवासिनी मंदिर का निर्माण कार्य शुरू

ग्रामीणों के सहयोग से विंध्यवासिनी मंदिर का निर्माण कार्य शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 9:51 PM

नयानगर. खाड़ा पंचायत में मां विंध्यवासिनी मंदिर का निर्माण कार्य ग्रामीणों के सहयोग से रविवार से शुरू हो गया. मंदिर का निर्माण कार्य मुखिया, सरपंच व ग्रामीणों की देखरेख में किया जा रहा है. मालूम हो कि मां विंध्यवासिनी संघर्ष समिति ने शनिवार की शाम को वार्ड नंबर चार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में बैठक की, जिसमें मंदिर निर्माण के लिए ग्रामीणों की सर्वसम्मति से कमेटी गठित की. ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि चहारदीवारी जरूरी है. ताकि मंदिर की सुरक्षा बनी रहे. अन्य कार्यों को करने के लिए मंदिर परिसर में जगह रहे. मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, सरपंच मुन्नी देवी व अन्य कहा कि मंदिर निर्माण कार्य में जो खर्च आयेगा उसे सभी मिलकर वहन करेंगे. मालूम हो कि मंदिर की अतिक्रमित जमीन का मुद्दा वर्षों से चलता आ रहा था, जिसमें शनिवार को अधिकारी ने स्थल पर आकर इस मामला को खत्म करवाया. मौके पर बुधामा ओपी प्रभारी जिउत राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version