प्रीपेड बिजली मीटर के विरोध में उपभोक्ता ने किया प्रदर्शन
प्रीपेड बिजली मीटर के विरोध में उपभोक्ता ने किया प्रदर्शन
प्रतिनिधि, घैलाढ़
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरदाहा पंचायत के वार्ड नंबर एक में प्रीपेड बिजली मीटर लगाने पहुंची टीम के विरुद्ध उपभोक्ताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. उपभोक्ता सोनी देवी, जामुन यादव, चंदेश्वरी यादव, बैजनाथ चौधरी, जगदीश चौधरी, श्याम सुंदर चौधरी, बुची चौधरी ने बताया कि वे सोमवार को बहियार काम करने गये थे. इसी बीच बिजली कर्मियों ने घर आकर बिना पूछे प्रीपेड बिजली मीटर लगा दिया. दूसरे दिन मंगलवार को टीम फिर से गांव में प्रीपेड बिजली मीटर लगाने आयी, तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि प्रीपेड मीटर लगाकर सरकार गरीबों को बिजली सुविधा से वंचित करना चाहती है. इस योजना में विभाग द्वारा मनमानी राशि वसूली जाती है. बिना सूचना के 12 बजे रात में भी बिजली काट दी जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण लोगों को बिजली नहीं मिल रही है. विभागीय अधिकारी को बिजली कटौती की शिकायत करने पर मोबाइल फोन रिसीव नहीं करते हैं. प्रीपेड बिजली मीटर लगा अनाप-शनाप बिल वसूलने की तैयारी कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है