उपभोक्ताओं ने डीलर पर राशन नहीं देने का लगाया आरोप

उपभोक्ताओं ने डीलर पर राशन नहीं देने का लगाया आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 9:14 PM

प्रतिनिधि, घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रतनपुरा पंचायत वार्ड नंबर छह के जन वितरण प्रणाली विक्रेता दिनेश दिवाकर पर उपभोक्ताओं ने राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. उपभोक्ताओं ने कहा कि ई-केवाईसी करवाने के बहाने मशीन से अनाज उठाव का भी फिंगरप्रिंट ले लिया है. अनाज मांगने पर डीलर नहीं दे रहे हैं. इससे उपभोक्ता ई -केवाईसी अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं. वहीं रतनपुरा गांव के प्रदीप कुमार, रवणी देवी ,बेचनी देवी, लीला देवी, अमलेश ऋषिदेव, बिजेंदर ऋषिदेव समेत दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि डीलर द्वारा ई-केवाईसी करवाने के नाम पर राशन उठाव के लिए भी फिंगर ले लिया है, लेकिन राशन लेने जा रहे हैं तो राशन नहीं देकर अभद्र भाषा का प्रयोग करता है. उपभोक्ताओं ने डीलर पर कार्रवाई की मांग की है.इधर, डीलर दिनेश दिवाकर ने बताया कि हमें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. शिकायत करने वाले लोगों अनाज ले लिया है, जो बचा है उसे राशन दिया जायेगा. इस संबंध में एमओ अभिजीत आनंद ने कहा कि दोषी डीलर के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version