मधेपुरा: पुरैनी स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों ने बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी में एनआरएचएम के सभी पदाधिकारी व कार्यरत कर्मियों ने सोमवार को काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. विभिन्न मांगों के समर्थन में संघ के आह्वान पर सभी संविदा कर्मी 18 जुलाई तक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे, जबकि 20 जुलाई को सांकेतिक हड़ताल व 21 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है.
बीएचएम अरुण कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत सभी कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा. संघ के 16 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. हमारी मांग है कि राज्य से लेकर स्वास्थ्य उपकेंद्र तक प्रमंडलीय कैडर कर्मियों का एक माह का समतूल्य प्रोत्साहन राशि दिया जाय. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत सभी संविदा पर कार्यरत राज्य से लेकर स्वास्थ्य उप केंद्र तक के कर्मियों का पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर लागू कर समायोजन करते हुए नियमित किया जाय. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार, बीएम राज कुमार, बीसीएम रीना कुमारी, पीएमडब्ल्यु नौशाद, एलटी विकास कुमार व डाटा इन्ट्री आपरेटर जयहिंद कुमार आदि मौजूद थे.