लंबित मामलों का अधिक से अधिक निष्पादन में करें सहयोग : जिला जज
लंबित मामलों का अधिक से अधिक निष्पादन में करें सहयोग : जिला जज
प्रतिनिधि, मधेपुरा
व्यवहार न्यायालय परिसर में 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विभिन्न सुलहनीय मामलों का आपसी समझौते के आधार पर निष्पादन किया जायेगा. लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला जज सह विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शिव गाेपाल मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को बीमा कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें बीमा कंपनियों के अधिकारियों से कहा गया कि लंबित मामलों का अधिक से अधिक निष्पादन करने में सहयोग करें. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव योगेश कुमार मिश्र ने बताया कि लोक अदालत में सुलहनीय मामलों जैसे चेक बाउंस, मनी रिकवरी, श्रम, विद्युत, पानी एवं अन्य बकाया बिल, पारिवारिक मामले, राजस्व के मामले व भूमि संबंधी मामले का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर निष्पादन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देश का कोई भी नागरिक आर्थिक या किसी अन्य अक्षमता के कारण न्याय पाने से वंचित न रह जाये. इसके लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है