19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन साल बाद भी शहीद आशुतोष का स्मारक बनाने के लिए नहीं मिल सकी जमीन

तीन साल बाद भी शहीद आशुतोष का स्मारक बनाने के लिए नहीं मिल सकी जमीन

मधेपुरा. जिले के घैलाढ़ प्रखंड के शहीद कैप्टन आशुतोष के स्मारक बनवाने के लिए जमीन चिन्हित करने को लेकर शहीद के पिता रविंद्र भारती दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. कैप्टन शाहिद आशुतोष के शहादत के बाद मंत्री, विधायक से लेकर जिला प्रशासन की ओर से कैप्टन के नाम पर शहीद द्वार सहित स्मारक व सड़क का नामांकन करने की घोषणा की गयी थी, लेकिन तीन साल भी जाने के बावजूद अब तक घोषणा जमीनी स्तर पर पूरा नहीं हो पायी है. जिला प्रशासन से लेकर बीडीओ, सीओ तक शहीद कैप्टन आशुतोष के पिता रविंद्र भारती सहित उनके परिजन प्रखंड में स्मारक बनवाने के लिए प्रखंड से लेकर जिला तक का लगातार चक्कर काट कर परेशान हो गये हैं, लेकिन न तो प्रखंड के कोई पदाधिकारी और न जिला का कोई पदाधिकारी इस बात को सुनने को तैयार हैं. सभी अधिकारी नियमों का हवाला देते हैं. गृहमंत्री के घोषणा के बाद आज तक कोई पहल नहीं- बता दें कि बीते तीन साल पूर्व घैलाढ के भतरंधा परमानपुर पंचायत के परमानंदपुर जागीर वार्ड नंबर 17 निवासी रविंद्र यादव के पुत्र कैप्टन आशुतोष कश्मीर में शहीद हो गये थे. इसको लेकर कैप्टन आशुतोष को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित भी किया गया था. उस समय गृहमंत्री में घोषणा की थी कि प्रखंड व जिला में जमीन उपलब्ध कराकर वीर सपूत कैप्टन आशुतोष का स्मारक बनवाया जायेगा, लेकिन अब तक जमीनी स्तर पर कुछ नहीं हो सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें