बिना राशन कार्ड वाले परिवारों के लिए सामूहिक रसोई चलाने की मांग
मुरलीगंज : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 7 के पार्षद दिनेश मिश्रा ने मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर कोरोना वायरस कोविड-19 के रोकथाम के लिए लॉकडाउन किये जाने पर अनुरोध किया. बताया कि वैसे परिवार जिनके पास न तो कोई राशन कार्ड है ना ही परिवार चलाने वाले मुखिया को […]
मुरलीगंज : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 7 के पार्षद दिनेश मिश्रा ने मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर कोरोना वायरस कोविड-19 के रोकथाम के लिए लॉकडाउन किये जाने पर अनुरोध किया. बताया कि वैसे परिवार जिनके पास न तो कोई राशन कार्ड है ना ही परिवार चलाने वाले मुखिया को वर्तमान समय में कोई रोजगार मिल रहा है जो दैनिक मजदूरी के बल अपने परिवार को भरण पोषण किया करते थे. ऐसे में उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
अतः ऐसे लोगों के लिए एक सामूहिक रसोई चलवा कर दैनिक मजदूरी करने वाले परिवारों की भुखमरी से रक्षा की जाए. मामले में कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत मुरलीगंज शंकर प्रसाद ने बताया कि इस तरह का कोई दिशानिर्देश सरकार द्वारा जारी नहीं किया गया है. कोई दिशानिर्देश आता है तो फिर इस दिशा में पहल की जायेगी.