21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार को आठ बजे सुबह से शुरू हो जायेगी वोटों की गिनती

चार को आठ बजे सुबह से शुरू हो जायेगी वोटों की गिनती

मधेपुरा. चार जून को संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के होने वाले मतगणना के लिए मतगणना केंद्र भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के उत्तरी कैंपस की सुरक्षा व विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला दंडाधिकारी विजय प्रकाश मीणा व पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने ब्रिफिंग किया. अधिकारियों ने बताया कि मतगणना केंद्र पर पूर्व से सीएपीएफ व बीएसएपी कंपनी प्रतिनियुक्त है. मतगणना केंद्र पर सीएपीएफ व बीएसएपी की प्रतिनियुक्ति के अतिरिक्त जिला बल के पदाधिकारियों/कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. विधानसभावार होगी वोटों की गिनती बताया कि चार जून को प्रातः आठ बजे से काउंटिंग प्रारंभ होगी, जिसमें अलग-अलग विधानसभावार मतगणना केंद्र निर्धारित किया गया है. मतगणना केंद्र परिसर, मतगणना केंद्र के आसपास के क्षेत्र, प्रत्येक मतगणना केंद्र के बाहर व शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो मतगणना हाॅल/परिसर के अंदर व बाहर होने वाली सभी गतिविधियों पर सतत निगरानी रखेंगे व किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अपने पर्यवेक्षण में उसका निराकरण करेंगे व इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष व वरीय प्रभारी को देंगे. तीन स्तरों पर होगी सघन जांच ब्रिफिंग में बताया गया कि मतगणना केंद्र पर तीन स्तर पर जांच की जायेगी. प्रथम स्तरीय जांच में वरीय दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी द्वारा फोटो, पहचान पत्र, सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत मीडिया पास अथवा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत प्राधिकार पत्र के बिना कोई भी व्यक्ति मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार से प्रवेश नहीं करेंगे. द्वितीय स्तरीय जांच में किसी भी प्रकार का प्रतिबंधित सामग्री, उपकरण, मशीन, गैजेट व कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं करेंगे. तृतीय स्तरीय जांच द्वारा मतगणना हाॅल में प्रवेश से पूर्व सभी कर्मियों की जांच कर ही प्रवेश की अनुमति देंगे. वे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कोई मोबाइल व अन्य निषेध वस्तु मतगणना हाॅल के अंदर प्रवेश नहीं करने पाये. ब्रिफिंग में सभी प्रतिनुयक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें