प्रतिनिधि, मुरलीगंज मुरलीगंज बाजार के रहिका टोला में सोमवार को दिनदहाड़े बिल्डिंग मेटेरियल व्यवसायी अंकेश कुमार को गोली मारकर जख्मी करने के बाद मंगलवार को अंकेश के बडे भाई अरविंद कुमार ने थाने में आवेदन दे प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में अरविंद ने बताया है कि अंकेश ने फुफेरे बहनोई गंगापुर निवासी रविंद्र कुमार यादव को मकान बनाते समय 10 लाख रुपये का मेटेरियल दिया था, जिसमें पांच लाख रुपये नकद दिया था. बाकी के पांच लाख रुपये मांगने पर धमकी दी जा रही थी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि रविंद्र यादव अभी जेल में बंद है और वहीं से अंकेश के हत्या की साजिश रची है.
गांजा तस्करी मामले में है जेल में
अरविंद ने बताया कि रविंद्र यादव की पहली पत्नी उनकी फुफेरी बहन है. जब रविंद्र ने दूसरी शादी कर ली, तब उनकी बहन के विरोध करने पर दोनों परिवार के बीच रिश्ता बिगड़ गया. इसके बाद जब अंकेश अपने मेटेरियल के बाकी पैसे की मांग की, तो वह देने से इनकार करने लगा. ज्यादा तकादा करने पर रविंद्र जान से मारने की धमकी भी देने लगा. इसी बीच दो-तीन माह पूर्व रविंद्र यादव गांजा तस्करी में पकड़ा गया. उसके विरुद्ध कुमारखंड थाने में मामला दर्ज हुआ और गिरफ्तार हो जेल चला गया. वह जेल से भी बराबर धमकी दे रहा था कि अंकेश को जान से मरवा देंगे. सोमवार को अंकेश अपनी दुकान खोलकर बैठा था. इसी दौरान बाइक सवार तीन व्यक्ति गिट्टी, बालू व सिमेंट की दर पूछने लगे. बातचीत के दौरान ही दो अपराधियों ने उनके भाई को दो गोली मार दी. सिर और छाती में गोली लगने से उनका भाई लहूलुहान होकर गिर गया. अपराधी यह कहते हुए पश्चिम की ओर भाग कि रविंद्र यादव ने सुपारी दिया था. इस बाबत मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है