भाकपा ने बैठक कर विशाल प्रदर्शन करने का लिया निर्णय

प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में जगन्नाथ झा की अध्यक्षता में रविवार को कोन्माकपा के अंचल कमेटी की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 6:54 PM

कुमारखंड. प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में जगन्नाथ झा की अध्यक्षता में रविवार को कोन्माकपा के अंचल कमेटी की बैठक हुई. जिसमें राज्य सचिव मंडल की सदस्य रामपरी एवं जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद यादव भी शामिल हुए. राज्य सचिव रामपरी ने कहा कि भाजपा के शासन में किसान और मजदूरों के अधिकार पर लगातार हमला बढ़ रहा है. महंगाई बेलगाम होती जा रही है. कृषि कार्य पर संकट मंडरा रहा है, खाद बीज महंगा हो रहा है. जनवितरण प्रणाली से गरीबों का नाम काटा जा रहा है. बैठक में स्मार्ट मीटर लगाने के निर्णय को वापस लेने, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व अपराध पर अंकुश लगाने, अंचल क्षेत्र में सर्वे के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, मुख्यालय बाजार सहित विभिन्न ग्रामीण सड़कों को अभियान चलाकर अतिक्रमणमुक्त करने, बिहार सरकार से बंदोबस्ती, सिलिंग व भूदान की जमीन के पर्चाधारियों को दखल दिलाने, मनरेगा योजनांतर्गत बेरोजगार मजदूरों को जॉब कार्ड बनाकर उसे बेरोजगारी भत्ता देने, वृद्ध विधवा एवं निसहाय की पेंशन राशि तीन हजार करने, कृषि एवं समूह ऋण माफ करने जैसी मांगों के साथ प्रखंड सह अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी की ओर से फरवरी माह के अंत में प्रखंड कार्यालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में अंचल सचिव ललन यादव, गजेंद्र यादव, श्याम सुंदर यादव, अशोक यादव, कृष्ण कुमार यादव, गजेंद्र यादव, पन्ना लाल यादव, उमेश यादव, अली हुसैन, मजेबूर रहमान, कृष्णदेव साह, बबलू यादव, देवनारायण सरदार, चंदेरी रजक सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version