27 सितंबर को भाकपा का होगा प्रदर्शन

27 सितंबर को भाकपा का मधेपुरा में जनाक्रोश प्रदर्शन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 6:56 PM
an image

मधेपुरा. 27 सितंबर को भाकपा का मधेपुरा में जनाक्रोश प्रदर्शन किया जायेगा. जानकारी के अनुसार जिला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के आह्वान पर भूमिहीनों को बासगीत पर्चा, परचाधारियों को जमीन पर कब्जा ,आदिवासियों को जमीन का पट्टा देने ,मधेपुरा जिला को सुखार क्षेत्र घोषित करने, स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाने, आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को दो लाख सहायता राशि का भुगतान शीघ्र करने ,दाखिल खारिज में व्याप्त धांधली, विकास योजना एवं गरीबी उन्मूलन योजनाओं में हो रहे हैं लूट पर रोक लगाने ,मधेपुरा जिला को अपराध मुक्त करने आदि मांगों को लेकर समाहरणालय पर जनाक्रोश प्रदर्शन आयोजित है. भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर एवं जिला मंत्री विद्याधर मुखिया ने भाकपा नेताओं ने मधेपुरा के मेहनतकश जनता ,किसान मजदूर, छात्र ,नौजवान से जनता के ज्वलंत मुद्दे पर आयोजित इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील किया. नेताओं ने कहा कि प्रदर्शन में हज़ारों की संख्यां में भाग लेकर अपनी चट्टानी एकता का परिचय दें एवं अपनी मांगों को मानने के लिए शासन और प्रशासन को मजबूर करें. नेताओं ने कहा कि सभी प्रदर्शनकारी 11:00 बजे दिन तक कला भवन परिसर मधेपुरा पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version