भाकपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस

भाकपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 6:26 PM

प्रतिनिधि, मुरलीगंज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना के शताब्दी वर्ष प्रारंभ होने के अवसर पर सोमवार को प्रखंड के पोखराम गांव में कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस पर सभा आयोजित कर अपने गौरवशाली संघर्ष को याद किया. मौके पर पार्टी के वरीय नेता रमण कुमार ने ध्वजारोहण किया. भाकपा के सहायक अंचल मंत्री मो सिराज की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि भाकपा की स्थापना देश को आजाद करने व समता मूलक समाज बनाने के उद्देश्य हुआ था. उन्होंने कहा कि अक्टूबर क्रांति से प्रभावित होकर कई टुकड़े में बंटे कम्युनिस्टों ने 26 दिसंबर 1925 को कानपुर में भाकपा की स्थापना की. पार्टी की स्थापना से पहले कम्युनिस्ट पार्टी के कई नेता कांग्रेस के अंदर ग्रुप बनाकर कार्यरत थे. उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी के फैलाव को रोकने के लिए उनके कई नेताओं को कानपुर षड्यंत्र केस एवं मेरठ षड्यंत्र केस में अभियुक्त बनाया गया. उनको यातनाएं दी गयी. बरसों जेल में बंद रखा गया एवं काला पानी की सजा सुनायी गयी. भाकपा नेता ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अंग्रेजों के द्वारा भाकपा पर बैंड लगा दी गयी थी. बावजूद उसके कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने समाज के हर वर्ग को संगठित कर आजादी की लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. मौके पर पार्टी के अनिल भारती, रमेश कुमार शर्मा, रमण कुमार, संदीप कुमार, मुरली यादव, मो गब्बर, मो अख्तर ,संजय यादव, मो युसूफ ,सलाउद्दीन, दिनेश यादव ,महिला नेत्री जानकी देवी, कमाल ,जावेद, वसील, नूरजहां, बीवी खातून आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version