Crime News दो सगे भाइयों के बीच हुई मारपीट में भतीजा की गई जान

दो सगे भाई में जमीनी विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट में एक किशोर की नेपाल में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी. बताया गया कि दमगारा निवासी झबर यादव के तीन पुत्र हैं. सोमवार की देर शाम झबर यादव के बड़े पुत्र ललन यादव ओर छोटे बेटे सुरेन्द्र यादव के बीच जमकर मारपीट की घटना घटित हुआ

By Kumar Ashish | April 25, 2024 7:02 PM

प्रतिनिधि

शंकरपुर,मधेपुरा.

थाना क्षेत्र के दमगारा वार्ड नंबर चार में मंगलवार को दो सगे भाई में जमीनी विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट में एक किशोर की नेपाल में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी. बताया गया कि दमगारा निवासी झबर यादव के तीन पुत्र हैं. सोमवार की देर शाम झबर यादव के बड़े पुत्र ललन यादव ओर छोटे बेटे सुरेन्द्र यादव के बीच जमकर मारपीट की घटना घटित हुआ. जिसमें सुरेन्द्र यादव, उसके पत्नी ओर बेटे गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सुरेन्द्र यादव ओर उसके पत्नी और बेटे को मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में भर्ती कराया. मेडिकल कॉलेज में समुचित ईलाज के बाद सुरेन्द्र यादव के 15 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार को माथे में अधिक चोटें आने के कारण रेफर कर दिया गया. जिसके बाद उसको न्यूरो अस्पताल नेपाल ले गया. जहां पर चिकित्सकों ने ईलाज शुरू किया. इसी दौरान अभिमन्यु की मौत हो गयी.

गांव में जमा लोगों की भीड़

स्थानीय लोगों की माने तो झबर यादव की पत्नी ने छोटा बेटा सुरेन्द्र यादव को हिस्सा से दो कट्ठा अधिक जमीन रजिस्ट्री कर दिया था. जिसको लेकर बराबर विवाद होते रहता था. बड़े पुत्र ललन यादव सहित उनके परिजनों में बराबर झगड़ा होता था. सोमवार को उसी जमीन में सुरेन्द्र यादव मिट्टी कटवा रहा था.इस दौरान बड़े पुत्र ललन यादव ने इसका विरोध किया. पहले कहासुनी हुई जिसके बाद मारपीट होने लगी थी. शव गांव पहुंचते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

-वर्जन-

आपसी जमीनी विवाद में मारपीट की घटना घटित हुई थी. जिसमे तीन व्यक्ति घायल हुए थे. जिसमें सुरेन्द्र यादव के पुत्र का ईलाज के दौरान मौत हो गया.शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रौशन कुमार, थाना अध्यक्ष, शंकरपुर, मधेपुरा

Next Article

Exit mobile version