उदाकिशुनगंज/ बिहारीगंज. उदाकिशुनगंज अनुमंडल के बिहारीगंज थाना क्षेत्रांतर्गत मोबाइल छिनतई की घटना का महज दो घंटे के भीतर पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने छिनतई की मोबाइल के साथ आरोपी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से एक रिवाल्वर, दो कारतूस, एक बाईक, एक मोबाइल बरामद किया गया है. मामले में टेक्निकल सेल की मदद ली गयी. गौरतलब हो कि 15 दिसंबर को करीब पोने नौ बजे रात में पूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र के राधा नगर वार्ड संख्या 15 के पास से बिहारीगंज थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक मोबाइल छीन लिया. इसको लेकर बिहारीगंज थाना में एक मामला दर्ज किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने उदाकिशुनगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में पुअनि अमित रंजन, बिहारीगंज थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम गठित किया.
मोबाइल फेंक भाग गया दूसरा बदमाश
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टेक्निकल सेल की मदद से घटना में संलिप्त अपराधकर्मी विकास कुमार, पिता अभय यादव, गांव तुलसिया को गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ एक अन्य अपराधी नीतीश कुमार, पिता सिकेन यादव गांव तुलसिया एक मोबाइल को फेंकते हुए भागने में सफल रहा. बरामद मोबाइल छिनतई का निकला. गिरफ्तार अपराधी के पास से अवैध आग्नेयास्त्र एवं बिना नंबर के होंडा कंपनी की मोटरसाइकिल बरामद की गई. इस संदर्भ में अलग से बिहारीगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहारा खंगाला जा रहा है. वहीं भागे हुए अपराधी नीतीश कुमार को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अन्य बिन्दुओं पर अग्रत्तर अनुसंधान जारी हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार विकास कुमार के खिलाफ थाने में पूर्व से भी अन्य मामले दर्ज हैं. छापेमारी अभियान में पुअनि अमित रंजन, थानाध्यक्ष बिहारीगंज , टेक्निकल सेल, थाना के सशस्त्र बल एवं कर्मी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है