एक लाख का इनामी अपराधी पंजाब से गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के अपराधी श्याम निवासी प्रिंस कुमार को पंजाब में गिरफ्तार किया गया.
ग्वालपाड़ा. थाना क्षेत्र के अपराधी श्याम निवासी प्रिंस कुमार को पंजाब में गिरफ्तार किया गया. एसएचओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रिंस कुमार थाना क्षेत्र के श्याम का निवासी है. प्रिंस कुमार पर हत्या, लूट सहित अन्य धारा में करीब 14 मामला दर्ज है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी. प्रिंस कुमार जगह बदल-बदल कर पुलिस को चकमा देते हुए फरार चल रहा था. प्रिंस कुमार एक लाख रुपये का इनामी अपराधी है. जिसे एसएचओ धर्मेंद्र कुमार के द्वारा शनिवार को पंजाब से गिरफ्तार कर रिमांड पर लाये जाने की जानकारी थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है