पचास हजार का ईनामी बदमाश संदीप उर्फ पहलवान गिरफ्तार

पिस्टल और गोली भी हुआ बरामद-

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 7:04 PM
an image

– पिस्टल और गोली भी हुआ बरामद- शंकरपुर. थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश एवं पचास हजार का ईनामी बदमाश को शंकरपुर पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल चार जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात बदमाश एवं 50 हजार रुपए का ईनामी अपराधी कवियाही वार्ड -11 निवासी संदीप कुमार उर्फ पहलवान हरवे हथियार से लैस होकर अपने घर तरफ गया है तथा थोड़ी देर में अपने घर से वह निकलकर अपने प्लसर मोटरसाइकिल से मौजहा टोला की ओर जाएगा. सूचना पर वरीय अधिकारियों को सूचना देते हुए थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं बल के साथ पहुंचा तो देखा कि कवियाही की तरफ से अपराधी प्लसर मोटरसाइकिल से आ रहा था. पुलिस बल को देखकर संदीप कुमार पुलिस बल पर जानलेवा फायरिंग करने लगा ओर तेजी से गाड़ी से भागने के क्रम में मौरा रामनगर उपस्वास्थ्य केंद्र के पास मोटरसाइकिल से गिर गया और जख्मी हालत में पुलिस द्वारा पकड़ा गया. तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, चार जिंदा गोली दो खोखा, पल्सर मोटरसाइकिल एवं 984 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया है. गांजा पकड़े जाने पर दंडाधिकारी सह सीओ राहुल कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचा. जिसके विरुद्ध थाना कांड संख्या 132/24 के तहत आर्म्स एक्ट एवं एनडीपीसी एक्ट दर्ज किया गया है. संदीप पहलवान के ऊपर शंकरपुर थाना में अलग अलग मामले में आठ, सिंहेश्वर में 2, गम्हरिया में एक केस दर्ज है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य थाना से भी अपराधी इतिहास का पता लगाया जा रहा है. छापेमारी में थानाध्यक्ष रौशन कुमार,एसआई अभय सिंह, एएसआई उत्तम मंडल सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version