पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्या व जानलेवा हमला करने वाला वांछित अपराधी
पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्या व जानलेवा हमला करने वाला वांछित अपराधी
उदाकिशुनगंज. पुरैनी थाना क्षेत्र के बालाटोल निवासी प्रमोद यादव की गत दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने हत्या के आरोपी श्याम सुंदर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता में कहा कि 21 मई को पुरैनी थाना क्षेत्र के बालाटोल निवासी प्रमोद यादव को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत गयी थी. मृतक की पत्नी निक्की देवी ने पुरैनी थाने में सात लोगों को नामजद सहित अन्य अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एसपी संदीप सिंह ने उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुरैनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों की टीम गठित की. जिसके बाद आरोपी धनंजय यादव न्यायालय में सरेंडर किया. पुलिस ने गुप्त सूचना पर अपराधी श्याम सुंदर यादव को चौसा थाना क्षेत्र के धूरिया, सौतारी टोला से गिरफ्तार किया. श्याम सुंदर पर चौसा थाने में हत्या व जानलेवा हमला करने का मामला है. गिरफ्तार अपराधी के पास से मोबाइल बरामद हुआ है. जिसे पुलिस मोबाइल के सभी नंबरों को सर्विलांस पर डालकर अन्य अपराधियों का इतिहास खंगाल रही है. छापेमारी टीम में पुरैनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, पुअनि राकेश कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है