जमीन कब्जे को ले अपराधियों ने पुलिस के सामने की फायरिंग, विरोध में सड़क जाम
घटना के विरोध में लोगों ने भटगामा-नवगछिया फोरलेन को करीब 9:30 बजे से 12:15 बजे तक जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
चौसा. भागलपुर व मधेपुरा जिले के चौसा व कदवा थाने के सीमांत क्षेत्र खलीफा टोला में रविवार को जमीन कब्जे के वर्चस्व में गोलीबारी की घटना सामने आयी है. एक युवक इस गोलीबारी में बाल-बाल बचा. घटना के बाद पीड़ित युवक ने चौसा थाना में आवेदन देकर दो लोगों को आरोपित करते हुए कार्रवाई की मांग की है. हालांकि घटना के बाद युवक के समर्थकों ने बड़ी संख्या में खलीफा टोला पुलिस चेक पोस्ट भटगामा-नवगछिया फोरलेन को करीब 9:30 बजे से 12:15 बजे तक जाम कर पुलिस प्रशासन व अपराधियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन कर रहीं जिला पार्षद सरिता देवी के साथ सैकड़ों ग्रामीणों व पीड़ित संतोष मंडल, उनकी मां सुलेखा देवी, दिलीप मंडल ने कहा कि वे अपने जमीन पर सीमेंट का पिलर लगा कर घर बना रहे थे. अचानक करीब चार की संख्या में आये अपराधियों ने दो राउंड गोली चला दी. हालांकि संतोष मंडल व उसके अन्य परिजन गोलीबारी में बाल-बाल बचे. घटनास्थल चौसा पुलिस चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस से पांच मीटर की भी दूरी नहीं है. पुलिस अपराधियों को देखती रही और अपराधी फायरिंग करते रहे. इसी के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस जाम के कारण घटनास्थल से भटगामा जीरोमाइल व कदवा के मिलन चौक तक वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. इसमें कई भारी वाहनों के साथ सवारी गाड़ियां, स्कूल वैन घंटों तक फंसे रहे. कुछ छोटे वाहन बिंदटोली, खोपड़िया व गरैया के ग्रामीण सड़कों से होकर निकलते दिखे. प्रदर्शन कर रहे दिलीप मंडल, श्रीकांत मंडल, सूरज कुमार ने कहा कि आरोपित बाहर के बदमाशों से सांठ-गांठ करके घटना को अंजाम देने के लिए आए हुए थे, लेकिन वे लोग बाल-बाल बच गये. प्रभारी थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ने बताया कि गोलीबारी की घटना सही है. पीड़ित परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है