14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने शिक्षक को गोली मारकर किया जख्मी

अपराधियों ने शिक्षक को गोली मारकर किया जख्मी

मधेपुरा. अरार थाना क्षेत्र के जयरामपरसी वार्ड नंबर तीन निवासी शिक्षक संतोष विश्वास को अपराधियों मवार की रात गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी का इलाज सूर्या हॉस्पिटल सहरसा में चल रहा है.जानकारी के अनुसार सोमवार की रात लगभग नौ बजे रात के आसपास संतोष दरवाजे पर खाना खा रहा था. इस दौरान अपराधी ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोली की आवाज सुनकर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे. इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा ले गया, जहां से सूर्या हॉस्पिटल सहरसा में चल रहा है. जख्मी संतोष पूर्णिया जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंधा में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं. जख्मी के परिजन अपराधी के संबंध में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. वहीं कुछ ग्रामीणों ने कहा कि बीते पांच छह साल पहले जयरामपरसी वार्ड नंबर तीन निवासी बालकृष्ण यादव के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उसी मामले में संतोष विश्वास व जयरामपरसी निवासी रामपुकार विश्वास को अभियुक्त बनाकर दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था. दर्ज मुकदमा को लेकर रामपुकार विश्वास की गिरफ्तारी हुई, लेकिन संतोष विश्वास बाहर रह कर जमानत करवा लिया. बालकृष्ण यादव से मेल मिलाप कर लिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही ग्वालपाड़ा थाना पुलिस व अरार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. अरार थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें