मुरलीगंज. मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच-91 रतनपट्टी मोड़ के पास अपराधियाें एक व्यवसायी को हथियार के बट से मारकर 44 हजार रुपये लूट लिया..इस दौरान अपराधियों ने गोली भी चलायी. बताया गया कि घायल रतनपट्टी गांव एसएच 91 स्थित गल्ला दुकान पर जा रहा था. इसी क्रम में रतनपट्टी मोड़ के पास बाइक पर सवार गल्ला व्यवसायी पर गोली चलाकर 44 हजार रुपए लूट कर फरार हो गया. पीड़ित व्यवसायी रतनपट्टी निवासी प्रमोद दास ने बताया कि बुधवार वे मुरलीगंज बिहारीगंज एसएच 91 के किनारे स्थित अपने गल्ले की दुकान पर पहुंच ही रहे थे कि दुकान से पहले सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर रुपये से भरा थैला छीन लिया. विरोध करने पर बदमाश ने कट्टा से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया. भागने के दौरान बदमाशों ने जान से मारने की नियत से गोली चला दी. स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी लाया. विरोध में किया सड़क जाम घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. वार्ड सदस्य रतनपट्टी मनोज मंडल ने बताया कि कि गांव में शराब, नशीली दवाइयां दिनदहाड़े बिकती हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा जब भी ऐसे लोगों को पकड़ा जाता है. रास्ते में लेकर छोड़ दिया जाता है. जयकुमार मास्टर की बाइक दिनदहाड़े छीन ली गयी. वहीं गंगापुर के तीन व्यक्ति की बाइक छीनी गयी है, लेकिन पुलिस प्रशासन सोई है. रतनपट्टी निवासी आशीष कुमार ने बताया कि हमारे गांव के युवा नशे के गुलाम हो ही चुके हैं. बात-बात पर गोली चल रही है. जाम में शामिल प्रदर्शनकारी जिला प्रशासन को घटनास्थल पर आकर जांच करने की जिद पर अड़े हुये थे. घटनास्थल पर सदल बल के साथ पहुंची थानाध्यक्ष मंजू कुमारी तथा रघुनाथपुर के मुखिया अमित कुमार सहित विशेष टेक्निकल सेल टीम की टीम के द्वारा बदमाशों की 36 घंटे के भीतर शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन पर तीन घंटे के प्रदर्शन के बाद लोगों ने जाम हटाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है