मैया जागरण में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मैया जागरण में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 6:49 PM
an image

प्रतिनिधि, आलमनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रतवारा पंचायत के मुरौत में सोमवार को पूसी पूर्णिमा के अवसर पर माता कौशल्या मंदिर मैया जागरण सह मेला का आयोजन किया गया. आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह है. वहीं सोमवार की देर संध्या से मैया भक्ति जागरण में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. माता कौशल्या के मंदिर पूजा-अर्चना व विभिन्न प्रसंगों पर आधारित मैया भक्ति जागरण का लोगों ने आनंद उठाया. स्थानीय मुरौत सहित एवं भागलपुर से पहुंचे जागरण के कलाकार ने नृत्य व एक से एक भजन के माध्यम से जहां उपस्थित श्रद्धालुओं व अनुयायियों का मन मोह लिया. मौके पर पूर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष ईश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रामलाल सिंह व मेला ट्रस्टगण बादल सिंह, सुरेंद्र सिंह, फेकन सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version