कालरात्रि की पूजा करने उमड़ी भक्तों की भीड़
कालरात्रि की पूजा करने उमड़ी भक्तों की भीड़
प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा
प्रखंड क्षेत्र के दुर्गा मंदिर शाहपुर में शारदीय नवरात्र के सातवें दिन बुधवार को मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की गयी. बिहारी झा ने बताया कि सप्तमी तिथि पर महाशक्ति मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. मां कालरात्रि काल का नाश करने वाली हैं. इसी वजह से इन्हें कालरात्रि कहा जाता है. नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा करने से हमारे मन का हर प्रकार का भय नष्ट होता है. जीवन की हर समस्या को पलभर में हल करने की शक्ति प्राप्त होती है. शत्रुओं का नाश करने वाली मां कालरात्रि अपने भक्तों को हर परिस्थिति में विजय दिलाती है. मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष अनंत प्रसाद सिंह, दुर्गा नाट्य कला परिषद अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह, सीएम सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है