मधेपुरा. सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुरहो पंचायत के महादलित टोला वार्ड नंबर नौ में तीन दिवसीय दीना भद्री मेला का समापन हो गया. मौके पर समाजसेवी भानु प्रताप मंडल ने दीना राम व भद्री के जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा कि दोनों भाई जीवनपर्यंत गरीबों, दलितों, किसानों व मजदूरों की सेवा करते हुए उनके हक एवं अधिकार की लड़ाई लड़ते रहे. उन्होंने सामंती जमींदार का पुरजोर विरोध कर, न्याय के लिए सदैव शोषितों की आवाज को बुलंद करते रहे. उन्होंने कहा कि उनके बताये रास्ते पर चलने की जरूरत है. दीना भद्री के सपना को साकार करने के लिए समाज में जागरूकता लाना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है