सीएसपी संचालक का किया अपहरण, बरामदगी के लिए हो रही छापेमारी
बरामदगी के लिए हो रही छापेमारी
कुमारखंड. थाना क्षेत्र के बैसाढ़ पंचायत में एक्साईज ऑफिसर बनकर सीएसपी संचालक का अपहरण कर लिया. पुलिस सीएसपी संचालक के बरामदगी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार पंचायत के भैरवपुर वार्ड संख्या एक निवासी सीएसपी संचालक छोटू राज को कथित एक्साईज ऑफिसर बनकर सीएसपी केंद्र पर आए यदुआपट्टी निवासी मो शाहिद समेत बेलारी निवासी बिपिन कुमार एवं बैसाढ़ निवासी गौरव कुमार रविवार की शाम करीब सात बजे फिरौती की मांग को लेकर अपहरण कर लिया. इस सम्बन्ध में अपहृत सीएसपी संचालक के पिता उपेन्द्र यादव ने थाना में आवेदन देकर यदुआपट्टी निवासी उक्त लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा है मेरा पुत्र छोटू राज इसरायण खुर्द पंचायत के यदुआपट्टी वार्ड नंबर सात स्थित मोड़ पर पर सीएसपी एवं किराना दुकान संचालित करता है. रविवार की शाम यदुआपट्टी निवासी मु.शाहिद एवं बेलारी के कुशहा निवासी बिपिन कुमार ग्लेमर बाइक बीआर 43 एबी-5889 से दूकान पर पहुंचा. थोड़ी देर बाद अल्टो बीआर 11 बीजी 8187 से बैसाढ़ निवासी गौरव कुमार साह आया. इसी बीच शाहिद और बिपिन कुमार राम मेरे पुत्र के कनपट्टी में थ्रीनट सटा कर मेरे पुत्र का कालर पकड़ कर जबरन गौरव साह ने अल्टो में बैठाकर भाग गया. इस बीच शाहिद सीएसपी के काउंटर से करीब एक लाख रुपया लेकर भाग गया. थोड़ी देर बाद शाहिद मेरे मोबाइल नंबर 9661854972 पर फोन कर कहा कि तुम्हारा बेटा मेरे कब्जे में हैं दो लाख रुपया लेकर आओ तब छोड़ देंगे. साथ ही धमकी दिया है कि थाना को सूचना दिया तो जान से मार देंगे. इसके बाद कभी केवटगामा कभी बेलारी तो कभी रानीपट्टी पुल के पास आने को कहता था. हमलोग खोजते रहे लेकिन मेरा पुत्र नहीं मिला. फिरौती के लिए सभी ने मिलकर मेरे बेटे का अपहरण किया है. इस सम्बन्ध में थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि अपहृत के बरामदगी के लिए घटना कर्मियों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है