थानाध्यक्ष ने सीएसपी संचालकों को दी सतर्क रहने की नसीहत
थानाध्यक्ष ने सीएसपी संचालकों को दी सतर्क रहने की नसीहत
गम्हरिया. थाना क्षेत्र के सभी सीएसपी संचालकों के साथ बुधवार को थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बैठक की. थानाध्यक्ष ने बताया कि आये दिन चोर, उचक्के सीएसपी संचालकों को टारगेट कर घटना को अंजाम दे रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि बैंक से कैश निकासी करने के समय गोपनीयता बनाये रखें. निकासी के समय सतर्क रहें. उन्होंने कहा कि यदि ज्यादा कैश निकासी करनी हो तो, पुलिस को सूचना दें. कैश ले जाने के लिए रास्ता को रूटीन नहीं बनाएं. रास्ता बदलकर जायें. उन्होंने कहा कि सीएसपी में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगाएं और कैमरा के डीवीआर को सुरक्षित रखें. मौके पर सीएसपी संचालक जयप्रकाश कुमार, नरेश कुमार, बाना सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है