Loading election data...

बाबा गणिनाथ के पूजन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बाबा गणिनाथ के पूजन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 8:40 PM

प्रतिनिधि, बिहारीगंज

नगर पंचायत में बाबा गणिनाथ संघ ने सोमवार को बाबा गणिनाथ की पूजा-अर्चना की. मौके पर शोभायात्रा निकाली गयी. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्वाधीनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर शंकर प्रभात, जवाहर साह, अमित कुमार, दिनेश साह, मदन प्रसाद, सूर्यनारायण साह, गणेश साह, कुंदन कुमार, श्याम साह ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो महेंद्र साह व संचालन सच्चिदानंद साह ने किया. कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्यकला का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बेहतर प्रस्तुति देने वाले बच्चों को संघ की ओर से गर्ल्स स्कूल की पूर्व प्रधानाध्यापिका तारा साह ने पुरस्कार दिया. उन्होंने कहा कि आज भी हमारे समाज में शिक्षा की कमी है. बेटे के तरह बेटियों को भी शिक्षा मिलनी चाहिए. इसके लिए हमसबों को जागरूक होने की जरूरत है. अमरशंकर प्रभात ने कहा कि महिला सशक्तिकरण, राजनीतिक साझेदारी के लिए भी समाज को जागरूक होना होगा. दिनेश ने संबोधन में समाज की कुरीतियों को रेखांकित किया. संघ के अध्यक्ष महेश गुप्ता एवं सभी सदस्यों द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र व माला पहना सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version