फिसलन की शिकायत पर बाबा मंदिर में लगे टाइल्स में करवाया जा रहा है कटिंग

फिसलन की शिकायत पर बाबा मंदिर में लगे टाइल्स में करवाया जा रहा है कटिंग

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 9:56 PM

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर

सिंहेश्वर बाबा मंदिर परिसर में लगे टाइल्स में डीएम के निर्देश पर कटिंग करवाया जा रहा है. बताया गया कि सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के द्वारा राजकीय श्रावणी मेला को लेकर बैठक में एसडीओ सह प्रबंधक संतोष कुमार ने की. इसमें न्यास समिति के सदस्य व विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ और सुविधाओं को लेकर विचार- विमर्श किया. इस दौरान मंदिर प्रांगण में तैनात विभिन्न पदाधिकारी व सदस्यों के द्वारा मंदिर में टाइल्स पर फिसल कर गिरने की शिकायत मिली. जिस पर तकनीकी टीम के द्वारा सुझाव दिया गया कि टाइल्स पर कटिंग लगने के बाद फिसलन न के बराबर होगी. इसके बाद मंदिर के टाइल्स को कटिंग करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. इस दौरान प्रबंधक के साथ न्यास सदस्य व मंदिर पुजारी सहित अन्य ने टाइल्स के कटिंग कार्य का अवलोकन किया. वही कटिंग को देखकर श्रद्धालु सहित सदस्यों ने बताया कि कटिंग के बाद फिसलन कम होगी. वहीं प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि टाइल्स कटिंग का काम शुरू करवा दिया गया है. वही श्रद्धालुओं की परेशानी के बारे में बताया कि नाग गेट बंद रहने के कारण मंदिर में पूजा करने के बाद मंदिर रोड में निकाल दिया जाता था. इस समस्या को देखते हुए प्रबंधक संतोष कुमार ने स्थिति देखते हुए पूर्वी नाग गेट के छोटा द्वार खोलने की बात कही. वही बिजली विभाग के अधिकारियों को मंदिर के बिजली व्यवस्था की त्रुटि को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. पीएचइडी विभाग के जेई राज किशोर कुमार को पीने का पानी और मंदिर में चढ़ावे के जल के पाइप को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. चढ़ावे के जल के लिए लगाये गये टैंक से पानी के ओवर फ्लो को रोकने के दिशा में भी कार्य करने का निर्देश दिया गया है. वहीं नगर पंचायत के ईओ को साफ-सफाई दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया. इसके साथ- साथ प्रतिमा सिंह धर्मशाला के पास बने शौचालय के पास लगातार दो कर्मी को रखने का निर्देश दिया गया है. मौके पर न्यास सदस्य सियाराम यादव, विजय कुमार सिंह, मदन मोहन सिंह, संजीव ठाकुर, अस्मिता सिंह, बबलू ऋषिदेव, एलईओ के ईई नशीम अख्तर, बिल्डिंग विभाग के एसडीओ, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉ रविंद्र कुमार, लेखापाल अमित सिन्हा, आउट सोर्सिंग के सुपरवाइजर नंदन कुमार, न्यास कर्मी राकेश कुमार श्रीवास्तव, लिपिक बाल किशोर यादव, विवेकानंद झा, अमरनाथ ठाकुर, अभिमन्यु कुमार, रंजीत ठाकुर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version