डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने सेवा समायोजन करने को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष को दिया आवेदन

डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने सेवा समायोजन करने को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष को दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 7:55 PM

प्रतिनिधि, पुरैनी

जिले के डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव से मिलकर पद सृजन कर विभागीय सेवा समायोजन करने को लेकर आवेदन सौंपा. जानकारी के अनुसार जिले के आंचल में डाटा इंट्री ऑपरेटर के रूप में पदस्थापित संदीप कुमार, मुरलीगंज के विवेक कुमार यादव, सिंहेश्वर के अच्युतानंद झा, बिहारीगंज के अमन कुमार, उदाकिशुनगंज के जयकुमार गुप्ता, शंकरपुर के राहुल कुमार, गम्हरिया के मनोज कुमार, आलमनगर की स्वीटी कुमारी, कुमारखंड की सुष्मिता कुमारी, चौसा की पूजा कुमारी ने बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष सह आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र नारायण यादव को आवेदन दिया. डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने मांग की है कि सीएलआर योजना अंतर्गत राज्य के अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्ति डाटा इंट्री ऑपरेटर को पद सृजन कर विभागीय सेवा समायोजन किया जाय. ऑनलाइन दाखिल खारिज, परिमार्जन प्लस, भू मापी अन्य माध्यम से आम जनता को प्राप्त होने वाले अन्य ऑनलाइन सेवा में ऑपरेटर लॉगिन में दिया जाय और जवाबदेही निर्धारित हो, ताकि आम रैयतों को हो रही परेशानी का निराकरण अंचल स्तर से किया जा सके एवं कार्यों का निष्पादन सुगमता से हो सके. वेतन विसंगति को देखते हुए वेतन का भुगतान संबंधित अंचल कार्यालय से ही किया जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version