परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि बढ़ी
परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि बढ़ी
मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने स्नातक द्वितीय खंड व तृतीय खंड परीक्षा-2024, सत्र 2023-24 का परीक्षा प्रपत्र युआईएमएस पोर्टेल द्वारा ऑनलाइन मोड में भरने की तिथि बढ़ा दी है. इस बाबत बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो शशिभूषण ने बताया कि परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि बिना विलंब शुल्क के साथ 30 अप्रैल तक निर्धारित है. वहीं विलंब शुल्क के साथ तीन मई तक निर्धारित की गयी है. उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रपत्र भरने संबंधी जानकारी तथा दिशा-निर्देश यूआइएमएस पोर्टेल पर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है