बीएलओ व डीलरों के साथ डीसीएलआर ने की बैठक

बीएलओ व डीलरों के साथ डीसीएलआर ने की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 10:06 PM

प्रतिनिधि, कुमारखंड आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुउद्देशीय सभागार भवन में शनिवार को डीसीएलआर ने बीएलओ व डीलरों के साथ बैठक की. इस दौरान डीसीएलआर ने सभी को अपने-अपने मोबाइल में आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर समझाया. उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाना ही आप लोगों का लक्ष्य है. जिससे हर व्यक्ति को पांच लाख का इंश्योरेंस का लाभ मिल सके. मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार गुण आनंद सिंह ने कहा कि हर विद्यालय के बच्चों का विद्यालय में आधार है. पहले बच्चों का आप लोग आयुष्मान कार्ड बना दें फिर उन्हें बच्चों के द्वारा उनके परिजनों को बुलाकर उनके घर के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बना ले जहां भी आपको परेशानी होगी. वहां पर आपके का परेशानी दूर करने के लिए विभाग के अन्य कर्मियों को भेज दिया जायेगा. मौके पर अखंड विकास पदाधिकारी प्रियदर्शी राजेश पायरट, अंचलाधिकारी आकांक्षा कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रूपेश कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी भोला दास, बीएलओ अमरेश कुमार अलबेला,प्रवेश झा, ओम प्रकाश रजक, निरंजन कुमार,शंकर ऋषि देव असउि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version