मॉडल आंगनबड़ी केंद्र का डीडीसी ने किया उद्घाटन

मॉडल आंगनबड़ी केंद्र का डीडीसी ने किया उद्घाटन

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 9:06 PM

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जौतैली पंचायत के गुलाब टोला में नौ लाख 91 हजार 647 रुपये की लागत से बनकर तैयार मॉडल आंगनबड़ी केंद्र संख्या 105 का उद्घाटन बुधवार को डीडीसी अवधेश कुमार आनंद, सीडीपीओ राजा प्रताप सिंह, बीडीओ गुलजारी पंडित, मुखिया अफसाना बेगम, एलएस नूतन कुमारी नुसरत बानो ने किया.डीडीसी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को पक्का मकान मिले. कहीं भी आंगनबाड़ी केंद्र किराए पर नहीं चले, अगर कहीं भवन उपलब्ध नहीं है, तो उसके बगल वाले किसी भी सरकारी भवन में शिफ्ट कराया जाय. सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है जहां भी आंगनबाड़ी केंद्र पर पक्का भवन नहीं है वहां पक्का भवन बनाया जाये. मुखिया प्रतिनिधि सिकंदर अंसारी ने कहा कि मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र पर सभी सुविधा है. जहां खेल खेल में ही बच्चों के शैक्षणिक, शारीरिक व मानसिक विकास पर बल दिया जायेगा. मौके पर उप मुखिया अशोक कुमार राय, मनरेगा जेई, पीटीए भूषण कुमार, सेविका तबस्सुम प्रवीन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version