डीडीसी ने लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक

डीडीसी ने लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 9:53 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा. हिंदी प्राथमिक विद्यालय भिरखी मतदान केंद्र संख्या- 235, 236 व 237 के पोषक क्षेत्र वार्ड नंबर 24, 25 व 26 में समावेशी स्वीप सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विकास मित्रों ने सोमवार को साइकिल रैली निकाली. रैली को उप विकास आयुक्त अवधेश आनंद, जिला कल्याण पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली हिंदी प्राथमिक विद्यालय भिरखी पश्चिम भाग से निकलकर बजरंगबली मंदिर चौक भिरखी होते हुए खोपैती तुनियाही रोड के अंतिम छोड़ (महादलित बस्ती) से वापस होकर वार्ड 26 में घुमते हुए हिंदी प्राथमिक विद्यालय भिरखी वापस आयी. इस क्रम के विकास मित्रों द्वारा मतदाताओं को आमंत्रण पत्र देते हुए सात मई 2024 को अवश्य मतदान करने का अनुरोध किया गया. महिला विकास मित्रों की टीम द्वारा घर-घर जागरूक अभियान के तहत प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के नेतृत्व में मतदाताओं से डोर टू डोर संपर्क कर आमंत्रण पत्र दिया गया व सात मई को मतदान करने का अनुरोध किया गया. मौके पर आयुक्त स्काउट व गाईड जयकृष्ण यादव व जिला स्वीप आइकॉन सोनी राज ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version