डीडीसी ने शिक्षा विभाग की समीक्षा, विद्यालय में हो रहे निर्माण कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश

डीडीसी ने शिक्षा विभाग की समीक्षा, विद्यालय में हो रहे निर्माण कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 9:31 PM

मधेपुरा.डीआरडीए परिसर के झल्लू बाबू सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक मंगलवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त अवधेश आनंद ने की. डीडीसी ने शिक्षा विभाग में हो रहे आधारभूत संरचना व उपस्कर से संबंधित सुधार की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया. विद्यालय में हो रहे चहारदीवारी निर्माण कार्य मनरेगा के द्वारा एवं विभाग द्वारा आवंटित राशि से कराये जाने में तेजी लाने का निर्देश दिया. विद्यालयों में रसोईघर मरम्मत के लिए सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत आवंटित राशि से करने का निर्देश दिया. विभागीय निर्देश के अनुसार विद्यालय में आधारभूत संरचना में सुधार आवश्यक है. इसके अंतर्गत विद्यालयों को हर आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायी जानी है, ताकि निकट भविष्य में कोई भी कार्य करने की आवश्यकता न हो. विद्यालयों में शौचालय मरम्मत के लिए नल जल सुविधा व टाइल्स लगाने के लिए निदेशित किया गया. डीडीसी ने मिशन दक्ष की समीक्षा की. इस दौरान कमजोर बच्चों को अपने कक्षा स्तर की शिक्षा देने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version