शहीद जवान का शव पहुंचा गांव, उमड़ा जनसैलाब
शहीद जवान का शव पहुंचा गांव, उमड़ा जनसैलाब
घैलाढ़. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झिटकिया पंचायत के वार्ड नंबर आठ पथराहा गांव निवासी बिंदेश्वरी यादव उर्फ कोको के पुत्र भारतीय सेना के जवान शहीद हवलदार पवन कुमार का शव शनिवार घर पहुंचा. इस दौरान अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. शव पहुंचे ही पत्नी आशा देवी व चार बच्चे रो-रो कर बुरा हाल हो गया. पिता बिंदेश्वरी यादव के आंसुओं नहीं रूक रहीं थी. ज्ञात हो कि जम्मू कश्मीर के राजौरी जिला अंतर्गत नौशेरा में तैनात हवलदार पवन कुमार की पेट्रोलिंग करने के दौरान गाड़ी खाई में गिरने से मौत हो गयी थी. पवन 2005 में भारतीय सेना में भर्ती हुये थे. नौशेरा में तीन साल से तैनात थे. जम्मू कश्मीर में तैनात शहीद पवन के बड़े भाई आर्मी में हवलदार रामदेव कुमार को कंपनी कमांडर ने घटना की सूचना दी. जम्मू कश्मीर से शहीद का शव पटना हवाई अड्डा लाया गया. वहां से उनका शव पैतृक गांव पथराहा के लिए रवाना हुआ. शव पहुंचने से पहले ही अधिकारी व जनप्रतिनिधि पहुंचे गये थे. शव के घर पहुंचने पर पुलिस व सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ सलामी दी. सभी लोगों ने तिरंगे में लिपटे शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किये. वहीं शहीद की पत्नी आशा देवी को अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार ने 11 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. मौके पर विधायक सह पूर्व मंत्री प्रो चंद्रशेखर, एएसपी प्रवेंद्र भारती, अंचलाधिकारी वंदना कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, थानाध्यक्ष अवधेश प्रसाद आदि लोगों ने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी. पति के शव देख पत्नी हो गयी बेहोश पति का शव देखते ही उनकी पत्नी आशा देवी बेहोश हो गयी. तीन दिन पूर्व शहीद होने की सूचना पर रोते-रोते पत्नी बेसुध पड़ गयी थी. भाई- भाभी सहित पिता बिंदेश्वरी यादव का भी बुरा हाल था. तीन किमी तक शव यात्रा में चल रहे थे लोग प्रखंड क्षेत्र के कई युवा जो सेना की तैयारी कर रहे हैं. सभी युवा मिलकर व आसपास के कई गांवों के लोग भी पैदल शहीद के शव वाहन के पीछे लगभग तीन किमी दूर पथराहा पहुंचे. शहीद का दाह संस्कार उनके पैतृक गांव में ही किया. यहां शहीद के बड़े पुत्र ने अपने शहीद पिता को मुखाग्नि दी. मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि डॉ बीके आर्यन, मुखिया विमल कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है