मोहम्मदपुर के पास मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

मोहम्मदपुर के पास मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 9:42 PM

प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा

थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदपुर के पास शुक्रवार को शव मिला. शव की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलो कला निवासी सुबोध मंडल के 34 वर्षीय पुत्र अमरनाथ मंडल के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बहियार गये लोगों ने देखा कि श्याम दरगाह के आसपास मोहम्मदपुर गांव के निकट ग्वालपाड़ा खुरहान जाने वाली सड़क के किनारे युवक का शव पड़ा है.घटना की जानकारी थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान को दी. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान, एसआइ शिवकुमार यादव, एसआइ दुर्गेश कुमार, पीटीसी ब्रजेश कुमार ने शव को कब्जे में लिया.वहीं घटनास्थल पर एसडीपीओ अविनाश कुमार व एफएल टीम पहुंची.लोगों ने कहा कि शव को देखने से ऐसा लग रहा था कि सिर में दाहिने कनपट्टी के ऊपर धारदार हथियार से वार कर हत्या की गयी. शव से लगभग 10 मीटर पहले मृतक का बाइक, चप्पल व मोबाइल गिरा था. पुलिस पदाधिकारी के अनुसार मृतक के पेंट के पॉकेट से 4344 रुपया भी बरामद हुआ.

लोगों का मानना है कि अमरनाथ मंडल बाइक से कहीं से आ रहा था. पूर्व से घात लगाये अपराधी ने गाड़ी रोककर मारपीट कर धारदार हथियार से सर पर प्रहार कर हत्या कर फरार हो गया.

अमरनाथ मजदूरों के मेठ का करता था काम

अमरनाथ की शादी खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में शादी हुई थी, जिसमें तीन बच्चा भी है. अमरनाथ दिल्ली पंजाब में रह कर मजदूरों के मेठ का काम करता था. इसी क्रम में किसी माध्यम से अरार थाना क्षेत्र के एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चलने के बाद दोनों शादी कर ली. दूसरी पत्नी से भी अमरनाथ को दो बच्चे हुए, लेकिन अमरनाथ की पत्नी सौतन बर्दाश्त नहीं हो रही थी एवं उसको लेकर बाहर रहने लगा. बीच में कुछ समय के लिए दूसरी पत्नी अनबन हो गया और वो अपने मायके में ही रहने लगी, लेकिन इधर हाल फिलहाल दूसरी पत्नी को साथ ले गया. वो कहा है इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं, पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version