एनएच 107 को स्टेट हाईवे 91 से जोड़ने वाली जर्जर सड़क पर बने जानलेवा गड्ढ़े, दुर्घटना को दे रहे आमंत्रण

एनएच 107 को स्टेट हाईवे 91 से जोड़ने वाली जर्जर सड़क पर बने जानलेवा गड्ढ़े, दुर्घटना को दे रहे आमंत्रण

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 10:10 PM

प्रतिनिधि, मुरलीगंज

मुरलीगंज बाजार स्थित एनएच 107 और मीरगंज स्टेट हाईवे 91 को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग रहिका टोल स्थित केपी कॉलेज के समीप सड़क पर जानलेवा गड्ढा बड़े दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. सड़क जर्जर होने की वजह से आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब हो कि यहां करीब दो फीट से अधिक गहरे गड्ढे बने हुए हैं, जिसमें पानी भर जाने की वजह से अब राहगीरों को पता नहीं चलता है और उसमें जा गिरते हैं रोजाना यहां दर्जनों छोटी-मोटी घटनाएं घट रही है. इन गड्ढों की स्थिति इतनी खराब है कि कोई भी वाहन चालक इनसे बचने की कोशिश करता है, लेकिन अक्सर ये प्रयास असफल हो जाते हैं.

एक दर्जन से अधिक बाइक व टोटो गिरे

गड्ढे इतने गहरे हो चुके हैं कि वाहन का संतुलन बिगड़ ही जाता है और दुर्घटनाएं हो ही जाती है. यह स्थिति केवल वाहन चालकों के लिए ही नहीं, बल्कि पैदल चलने वालों के लिए भी खतरनाक है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रास्ते से शासन प्रशासन के लोग और तमाम जनप्रतिनिधि भी गुजरते हैं. लेकिन किसी ने इसकी मरम्मत की पहल नहीं की. शुक्रवार को भी करीब एक दर्जन बाइक सवार और कई टोटो दुर्घटनाग्रस्त हो गये. हद तो तब हो गई जब मोटरसाइकिल पर सवार दंपति की गोद से गिरकर करीब तीन माह का बच्चा गड्ढे में डूब गया. हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी को उठाया गया और बच्चे को बाहर निकल गया. लोगों ने अविलंब इस जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version