सीएम और लेसी सिंह का डीलर संघ ने जलाया पुतला
दिसंबर में संघ के नेता एवं खाद्य सचिव के बीच हुई वार्ता में कहा गया था कि सरकार विक्रेताओं की मांगों के प्रति गंभीर है,
आलमनगर फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की आठ सूत्री मांगों के समर्थन एवं जन वितरण प्रणाली विक्रेता अंबिका यादव का आज 19 वें दिन भी पटना के गर्दनी बाग में आमरण अनशन जारी रहने के समर्थन में शुक्रवार को आलमनगर प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं खाद्य मंत्री लेसी सिंह का पुतला लेकर रैली निकाली. मुख्यमंत्री व खाद्य मंत्री के विरोध में नारेबाजी किया. वहीं आपूर्ति कार्यालय के समक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं खाद्य मंत्री लेसी सिंह का पुतला जलाया. मौके पर जानकारी देते हुए जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ आलमनगर के प्रखंड अध्यक्ष भानु गौतम ने बताया कहा कि बिहार सरकार जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को ठग रही है. दिसंबर में संघ के नेता एवं खाद्य सचिव के बीच हुई वार्ता में कहा गया था कि सरकार विक्रेताओं की मांगों के प्रति गंभीर है, लेकिन आज तक कोई सकारात्मक पहल नहीं किया. 20 जनवरी से डीलर अंबिका यादव संघ की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर हैं, लेकिन सरकार द्वारा वार्ता के लिए किसी पदाधिकारी को आमरण अनशन स्थल पर नहीं भेजा जाना सरकार की तानाशाही रवैया को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि अगर केरल की तर्ज पर विक्रेताओं को प्रति माह 30 हजार रुपये मानदेय नहीं दिया जाता है, तो अनिश्चितकाल हड़ताल जारी रहेगी. वहीं इस दौरान जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ के सुबोध मंडल ने बताया कि सरकार से उनकी आठ सूत्री मांगे हैं. इन मांगों में उन्हें सरकारी कर्मी घोषित कराना, 30 हजार रुपए मासिक मानदेय निर्धारित कराना, अनुकंपा के आधार पर बहाली में उम्र सीमा की बाध्यता समाप्त कराना, साप्ताहिक छुट्टी जैसी महत्वपूर्ण मांग शामिल है. इस दौरान जन वितरण प्रणाली विक्रेता सुबोध मंडल, अशोक कुमार, उमेश यादव, रंजीत कुमार ,रामविलास साह, मुकेश कुमार, कृष्णदेव सिंह ,राजकुमार भगत, मधु मंडल ,जगदीश साहनी ,रामविलास साह ,श्याम मेहता ,अधिक मेहता ,रतन राम ,वकील राम, नागेश्वर शर्मा, भिखारी रजक, मोहन चिक ,जुबेदा खातून, रेणु कुमारी ,जयप्रकाश गुप्ता, बिंदेश्वरी , हरिमोहन साह ,विक्टोरिया कुमारी ,विकास साह, गुड्डू कुमार ,निखिल कुमार पासवान ,उमेश पासवान सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है