डीलरों को मिले 30 हजार रुपया प्रतिमाह मानदेय

डीलरों को मिले 30 हजार रुपया प्रतिमाह मानदेय

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 6:08 PM
an image

प्रतिनिधि, चौसा प्रखंड सभागार में जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ की बैठक गुरुवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार पासवान ने की. बैठक में कई निर्णय लिये गये. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि बीते 17 दिसंबर को पटना में डीलर की आठ सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन के बाद विभाग के सचिव व प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह के बीच हुई. वार्ता में सचिव ने आश्वस्त किया था कि डीलर की मांगें जायज है. उनकी मांगों पर सरकार सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी. पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव गुप्ता ने कहा कि सरकार अगर डीलरों को 30 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय नहीं देती है, तो प्रदेश के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे, जिसमें जिले से सैकडों विक्रेता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि राशन कार्ड के लाभार्थी के ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक है, ताकि लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा हो सके. उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव ने कहा कि सरकार डीलर की मांगों पर नकारात्मक रवैया अपना रही है, जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा. मौके पर शंकर राम, रविंद्र यादव, राजेश्वर यादव, नंदलाल यादव, अमोद पासवान, यशपाल सिंह, मिथिलेश कुमार, सिंटू कुमार, मटरू कुमार, मुकेश कुमार, सिकंदर ऋषिदेव, सुनील कुमार, पंकज कुमार, चितरंजन कुमार, इंदेश्वरी ठाकुर, मुकेश निराला, मुनेश्वर साह, मार्शल कुमार, परमानंद शर्मा, विनय सिंह, धनंजय कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version