मांगों को लेकर डीलरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

मांगों को लेकर डीलरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 6:53 PM

प्रतिनिधि, पुरैनी प्रखंड क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता ( डीलर ) जिला व बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के संयुक्त आह्वान पर आठ सूत्री मांगों को लेकर बीते शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. मांगों में सरकार द्वारा तीन सौ रुपये प्रति क्विंटल कमीशन देने, सरकारी सेवक घोषित कर प्रति माह 30 हजार रुपया मानदेय देने, पूर्व की तरह अनुकंपा का लाभ देने, नामिनी को दैनिक मजदूरी देने, फाइव जी का पॉश मशीन देने, खाली बोरा का वजन काटकर खाद्यान्न का शुद्ध वजन देने आदि शामिल है. इस बाबत फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र राय व प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश मंडल ने बताया कि जन वितरण प्रणाली विक्रेता अंबिका यादव पीडीएस विक्रेताओं के विभिन्न मांगों को लेकर बीते 12 दिनों से लगातार भूख हड़ताल पर हैं, लेकिन अभी तक सरकार द्वारा वार्ता के लिए किसी भी विभागीय पदाधिकारी को नहीं भेजा है, जो सरकार के तानाशाही रवैए को दर्शाता है. उन्होंने बताया कि जन वितरण प्रणाली से जुड़े प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली विक्रेता ( डीलर ) आठ सूत्री मांगों को लेकर बीते 01 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिलाध्यक्ष अमरेंद्र राय ने कहा कि सूबे की सरकार यहां के पीडीएस विक्रेताओं के साथ अन्य राज्यों की तुलना में सौतेलापन व्यवहार कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जब तक अन्य राज्यों की भांति बिहार राज्य के पीडीएस विक्रेता के सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version