डीलरों की हुई बैठक
डीलरों की हुई बैठक
प्रतिनिधि, शंकरपुर फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर डीलरों की बैठक बुधवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार मेहता ने की. उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर को होने वाली महाधरना गर्दनीबाग पटना में दिया जायेगा. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि डीलर प्रतिमाह 30 हजार वेतन अथवा प्रति क्विंटल तीन सौ रुपये मार्जिन मनी, डीलर को पूर्व की भांति अनुकंपा देने, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड के तर्ज पर पूरे भारत में जन वितरण विक्रेता को मिलने वाले कमीशन देने अन्य लाभ की पूरे राष्ट्र में एक समान लागू करने सहित अन्य मांगे शामिल है. साथ ही उन्होंने डीलर से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की. बैठक में प्रखंड सचिव लालू कुमार यादव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जगदीश यादव, पप्पू कुमार, जुली कुमारी ,गुणेश्वर शाह, चंद्र मोहन यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है