स्कूल का पुराना भवन तोड़ने के दौरान पड़ोसी के घर पर गिरा मलवा, हादसा होते-होते बचा
पड़ोसी के घर पर गिरा मलवा
फोटो-मधेपुरा 55- घर पर गिरा स्कूल का मलवा.
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज
मुख्यालय के कन्या मध्य विद्यालय परिसर स्थित पुराने भवन को तोड़ने में प्रबंधन द्वारा बड़ी लापरवाही बरती गई. प्रबंधन की लापरवाही से बड़ा हादसा होते-होते बचा. स्कूल भवन को तोड़ने के दौरान दीवार पड़ोस के घर पर जा गिरा. जहां पड़ोसी के घर का कुछ हिस्सा टूट गया. इस दौरान घर में पूजा कर रही महिला बाहर भागकर किसी तरह जान बचायी. बताया जाता है कि कन्या मध्य विद्यालय स्कूल में पुराने भवन को तोड़ने के लिए टेंडर की प्रक्रिया अपनायी गयी. जहां टेंडर की प्रक्रिया निकालने में एचएम ने गोपनीयता बरती. सेंटिंग के जरिए टेंडर किया गया. इसके लिए राज्य के प्रचलित अखबारों में निविदा प्रकाशित नहीं कराया गया. जिससे सवाल उठ रहे हैं. टेंडर लेने वाले व्यक्ति द्वारा स्कूल भवन को जेसीबी मशीन के द्वारा तोड़ने का काम शुरू किया गया. इससे पहले पड़ोस के घर वालों को कोई सूचना भी नहीं दी गई. पड़ोसियों को सावधान नहीं किया गया. जबकि स्कूल से सटे पड़ोस में निजी घर है. भवन तोड़ने के दौरान भवन के मलवा का बड़ा हिस्सा पड़ोस के रविशंकर सिंह और प्रेमशंकर सिंह के घर पर जा गिरा. जिससे घर का पीछे का हिस्सा टूट गया. जिस वक्त घर को तोड़ा जा रहा था, उस वक्त घर की महिला पूजा कर रही थी. जोर की आवाज सुनकर महिला घर से बाहर निकलकर जान बचायी. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन की सहानुभूति घरवालों पर नहीं हुई. घर में हुई क्षति की भी भरपाई नहीं की गई. इससे नाराज घर वालों ने स्कूल प्रबंधन सहित निविदा लेने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.
फोटो-मधेपुरा 56- क्षतिग्रस्त हुआ घर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है