13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति का निर्णय मेरा, क्रेडिट लेने की होड़ में कोई और: सीएम

शिक्षक नियुक्ति का निर्णय मेरा, क्रेडिट लेने की होड़ में कोई और: सीएम

आलमनगर (मधेपुरा). कुछ लोग शिक्षा सहित अन्य विभागों में नौकरी देने की बात कर रहे हैं. वे लोगों को यह नहीं बता रहे हैं कि शिक्षक नियुक्ति का निर्णय मेरा था. हम ही उसे बताये थे कि कैसे करना है. सोमवार को मधेपुरा लोकसभा सीट से जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव के पक्ष में आलमनगर पानी टंकी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह बातें कही. उन्होंने कहा कि हम और भाजपा जब साथ थे, तभी दस लाख नौकरी देने का प्लान बनाया था. उसी के तहत अमल किया जा रहा था कि बीच में वे साथ हो लिए और नौकरी का क्रेडिट लेना शुरू कर दिए. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक चार लाख लोगों को रोजगार और एक लाख को नौकरी दे चुकी है. मधेपुरा में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, कई एसएच के निर्माण के साथ बड़े-बड़े पुलों का निर्माण कर लोगों को स्वास्थ्य व यातायात की अच्छी सुविधा दिलाया हूं. पूरे राज्य में स्वास्थ्य व बिजली की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया हूं और जो भी काम बचा हुआ है, वह भी वे ही पूरा करायेंगे.

लोगों के मन से अपराध का भय हटाया

वर्तमान सांसद सह प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव को वोट देने की अपील करते हुए नीतीश ने कहा कि बिहार में हम ही लोग काम किए हैं, आगे भी हम ही लोग करेंगे. हमारे आने से पहले 15 साल तक इनका और उससे पहले कांग्रेस का शासन रहा, तो क्यों नहीं काम किए. उन्होंने कहा कि जब उन्हें राज्य की सत्ता मिली तो सबसे पहले शांति एवं भाईचारे का माहौल बनाया. लोगों के मन से अपराध का खौंफ निकाला. अब हिंदू-मुस्लिम का कोई झगड़ा नहीं है. गरीबी के कारण पहले लड़किया पढ़ नहीं पाती थी. लड़कियों के लिए साइकिल सहित कई योजनाएं शुरू की. स्कूल बनवाया, शिक्षक सहित उपस्कर की व्यवस्था करायी. लड़कियों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के लिए मैट्रिक, इंटर एवं ग्रेजुएशन के बाद प्रोत्साहन राशि देना शुरू किया. लड़कियां पढ़ रही हैं तो राज्य में प्रजनन दर में कमी आई है. सभा को विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजय कुमार चौधरी, लेसी सिंह, रत्नेश सादा, एमएलसी ललन सर्राफ ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें