अनुदान के बदले वेतन की मांग को ले हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय

वेतन की मांग को ले हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 8:03 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षकों की बैठक श्री कृष्ण गौशाला परिसर में हुई. बैठक में बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) के सदस्यों ने मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया. बैठक में फैक्टनेब के आह्वान पर अनुदान के बदले वेतन संरचना निर्धारित करते हुए प्रति माह नियमित वेतन भुगतान के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. संघ के सदस्यों ने कहा कि सरकार शीघ्र नियमित मासिक वेतन की घोषणा करें. उन्होंने बताया कि राज्य के सभी विश्वविद्यालय में फैक्टनेब द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी, छात्र व समाज के प्रबुद्ध लोग शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि हस्ताक्षर अभियान संपन्न हो जाने पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल सह कुलाधिपति व शिक्षा मंत्री को मांग पत्र सौंपेंगे. बैठक में फैक्टनेब के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार यादव, उपाध्यक्ष डा दीपक कुमार सिंह, सुपौल जिलाध्यक्ष डाॅ चंद्र प्रकाश यादव, महासचिव डाॅ बैद्यनाथ यादव, सचिव डाॅ तंद्रा शरण, प्रो अभय कुमार, प्रो कुमार राजीव रमन, प्रो संजय कुमार, प्रो सत्येंद्र नारायण यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version